नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना चुनावी अभियान देवभूमि उत्तराखंड से शुरू करने का निर्णय लिया है।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना चुनावी अभियान देवभूमि उत्तराखंड से शुरू करने का निर्णय लिया है।

इसी क्रम में उनकी पहली चुनावी सभा दो अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी मैदान में होगी।

रुद्रपुर।श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से आध्यात्मिक लगाव है। उत्तराखंड की समस्याओं का समाधान करने के लिए मोदी जी हमेशा तत्पर रहते हैं। राज्य के तीर्थाटन की दिशा में भी केंद्र सरकार काफी काम कर रही है। अब उनका ऋण चुकाने का समय है। भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के बटन को दबाने के लिए जनता तैयार बैठी है।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अप्रैल को पहली जनसभा सुबह करीब ग्यारह बजे मोदी मैदान रुद्रपुर में होगी। सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। वे पूरे जोश खरोश से मोदी जी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुट गए हैं। कहा कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है, क्योंकि कांग्रेस डूबता जहाज है। इसलिए कांग्रेस को वोट करने का कोई फायदा नहीं है। कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास के नए आयाम गढ़ रही है। कहा कि पांच साल उन्हें केन्द्र में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने भी क्षेत्र के विकास के लिए काम किया।
उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में मोदी की जनसभा में लोगों से पहुंचने की अपील की।

More From Author

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में मुकदमा दर्ज , जानिए मुकदमे में कौन कौन है शामिल ?? शूटरों के साथ पांच लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

बी ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा 10 वें रक्तदान शिविर का आयोजन रुद्रपुर बी ह्युमन फाउंडेशन के 10 वें स्थापना दिवस पर वीर शहीदों के सम्मान में अग्रवाल धर्मशाला में 10 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया