रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर
नेशनल जुजित्सू चैम्पियनशिप, देवास (एम.पी.) के लिए जनपद ऊधम सिंह नगर की जुजित्सू टीम हुई रवाना।
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। दिनांक 27 से 31 मार्च 2023 को श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्पोर्टस स्टेडियम देवास, मध्य प्रदेश में आयोजित होने जा रही नेशनल जुजित्सू चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए जनपद ऊधम सिंह नगर की जुजित्सू टीम आज सुबह 10:00 बजे रेलवे स्टेशन रुद्रपुर से जिला जुजित्सू संघ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने ऑनलाइन वीडियो कॉल कर शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद के खिलाड़ी हमेशा अपने शानदार खेल से जिले, राज्य एवं राष्ट्रीय का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। और उन्होंने कहा प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती के नेतृत्व में जा रही टीम सर्वाधिक पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करेंगे।
जानकारी देते हुए जुजित्सू संघ ऊधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवरमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिनांक 27 से 31 मार्च 2023 तक श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्पोर्टस स्टेडियम देवास, मध्य प्रदेश में जाई नेशनल जुजित्सू चैम्पियनशिप अयोजित की जा रही है। जिसमें भारत देश के 25 राज्यों के लगभग 2500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। और उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद उधम सिंह नगर के 56 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों के स्पर्धाओं में अपना जौहर दिखाएंगे। जिसमें 27 बालिकाएं एवं 29 बालक शामिल हैं। टीम कोच की भूमिका में सेंसेई किशोर सिंह, ऋषि पाल भारती एवं टीम मैनेजर हिमा भट्ट, अरुण तिग्गा, अभिषेक राजपूत होंगे।
इस अवसर पर सहायक खेल निदेशक उत्तराखंड सुरेश चंद्र पांडे, डीएसओ उधम सिंह नगर निर्मला पंत, वरुण भेलवाल, डीएसओ नैनीताल रसिका सिद्दीकी, डिप्टी डीएसओ जानकी कार्की, बबिता बिष्ट, जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय कुमार जोशी, देवेंद्र रावत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, विजेंद्र चौधरी, जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, शंकर सिंह बसेरा, सुखदेव सिंह, राजीव राणा, विजय गिरधर, सतनाम चावला, ऐजे बटसर, साधना बटसर, रघु रावत, अमन सिंह, यतेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, वसीम खान, शेखर सक्सेना, अपूर्व मनोहर सिंह, जगविंदर सिंह, कुलदीप सिंह चंदेल, अजय शर्मा, शालिनी शर्मा, सहित अनेकों अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी लोगों ने बधाई दी।