रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
नानकमत्ता प्रकरण(हत्याकांड) के शातिर अपराधियों (शूटरों) पर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा दोनो शूटरों पर 25–25 हजार रुपए के ईनाम किए घोषित।
मा0 न्यायालय द्वारा दोनो शातिर अपराधियों (शूटरों) पर गैर जमानतीय वारंट भी किया जारी।
आज दिनांक 30/03/2024 को मा0 न्यायालय द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड के दोनो शातिर अपराधियों (शूटरों) पर गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया। जिसके परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड के दोनो शातिर अपराधियों (शूटरों) पर 25–25 हजार रुपए के ईनामी घोषित किए गए।
मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस