नानकमत्ता प्रकरण(हत्याकांड) के शातिर अपराधियों (शूटरों) पर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा दोनो शूटरों पर 25–25 हजार रुपए के ईनाम किए घोषित।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

नानकमत्ता प्रकरण(हत्याकांड) के शातिर अपराधियों (शूटरों) पर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा दोनो शूटरों पर 25–25 हजार रुपए के ईनाम किए घोषित।

मा0 न्यायालय द्वारा दोनो शातिर अपराधियों (शूटरों) पर गैर जमानतीय वारंट भी किया जारी।

आज दिनांक 30/03/2024 को मा0 न्यायालय द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड के दोनो शातिर अपराधियों (शूटरों) पर गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया। जिसके परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी   द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड के दोनो शातिर अपराधियों (शूटरों) पर 25–25 हजार रुपए के ईनामी घोषित किए गए।

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

More From Author

केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2 अप्रैल को नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा की विशाल जनता को संबोधित करेंगे।

रूद्रपुर । आदर्श कॉलोनी शक्तिपीठ आश्रम वैष्णो देवी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के शुभारम्भ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गयी