काशीपुर। एक अदद नाजायज चाकू समेत एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत अल्लीखां चैक करबला बस्ती निवासी मौहम्मद आरिफ पुत्र गुलाब साबिर को पुलिस ने एक अदद नाजायज चाकू समेत करबला मैदान से गिरफ्तार कर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत उसका चालान किया है।