नन्नी पत्नी श्री रहीस अहमद निवासी वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर ट्रांजिस्ट कैंप रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर की निवासी है वाक्य इस प्रकार है कि मेरी पुत्री सहीम उम्र 17 वर्ष पोती साजिया जो कि दोनों 17 3.2024 से घर से लापता है शाम 4:00 बजे से बिना किसी को बताएं दोनों कहीं चले गए आसपास में मालूम किया रिश्तेदारों में छानबीन की मगर दोनों बच्चों का कोई भी पता नहीं चला परिजनों ने थाना ट्रांजिस्ट कैंप में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई

Spread the love

 

नन्नी पत्नी श्री रहीस अहमद निवासी वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर ट्रांजिस्ट कैंप रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर की निवासी है वाक्य इस प्रकार है कि मेरी पुत्री सहीम उम्र 17 वर्ष पोती साजिया जो कि दोनों 17 3.2024 से घर से लापता है शाम 4:00 बजे से बिना किसी को बताएं दोनों कहीं चले गए आसपास में मालूम किया रिश्तेदारों में छानबीन की मगर दोनों बच्चों का कोई भी पता नहीं चला परिजनों ने थाना ट्रांजिस्ट कैंप में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई

 

नाम  सहीम उम्र 7 वर्ष रंग गोरा हाइट 5 फीट 5 इंच

नाम साहिया उम्र 7 वर्ष रंग गोरा

 

More From Author

समाजवादी पार्टी कार्यालय बाजपुर में इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवम् अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड मौजूद रहे

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अयोजित होने जा रही सब जूनियर / जूनियर ( बालक/बालिका वर्ग) नेशनल जु–जित्सू चैम्पियनशिप के लिए जनपद ऊधम सिंह नगर की जु–जित्सू टीम हुई रवाना।