नन्नी पत्नी श्री रहीस अहमद निवासी वार्ड नंबर 12 शास्त्री नगर ट्रांजिस्ट कैंप रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर की निवासी है वाक्य इस प्रकार है कि मेरी पुत्री सहीम उम्र 17 वर्ष पोती साजिया जो कि दोनों 17 3.2024 से घर से लापता है शाम 4:00 बजे से बिना किसी को बताएं दोनों कहीं चले गए आसपास में मालूम किया रिश्तेदारों में छानबीन की मगर दोनों बच्चों का कोई भी पता नहीं चला परिजनों ने थाना ट्रांजिस्ट कैंप में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई
नाम सहीम उम्र 7 वर्ष रंग गोरा हाइट 5 फीट 5 इंच
नाम साहिया उम्र 7 वर्ष रंग गोरा