धामी मंत्री मंडल की अहम बैठक खत्म।
1 घंटे तक चली सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक।
बैठक में कैबिनेट ने 14 फैसलों पर लगाई मुहर।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दी फैसलों की जानकारी।
—– फैसले —–
1=प्राइवेट सुरक्षा नियमावली मैं संशोधन
2=यू सी सी नियमावली बदलाव।
3=यू सी सी में निर्धारण कमेटी में प्रकासन के लिए मांगा समय
4=राज्य सरकार की दृष्टि पत्र में की गई घोषणा के मुताबिक मेधावी छात्रों को मिलेंगे 50000 स्कॉलरशिप
5=पंतनगर की हवाई पट्टी का होगा विस्तारीकरण।
7 किलोमीटर लंबाई की भूमि दी जाएगी भूमि।
6=भाषा संस्थान अकैडमी द्वारा हिंदी उर्दू जौनसारी गढ़वाली के लिए 41पद सृजित किए गए
7=नीति नियोजन संस्थान के संगठनात्मक ढांचे में आंशिक संशोधन।
8=चिकित्सा
एक्स-रे टेक्नीशियन के 161 पद का सृजन
9=शिक्षा विभाग
10=वन विभाग अल्मोड़ा योगिता आश्रम समिति को वर्ष के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया
11= हवाई सेवा उड़ान योजना के अंतर्गत उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी सिस्टम योजना का गठन।
12=आयुष विभाग एवं आयुष शिक्षा विभाग में 82 नए पदों का सृजन।
13=आगामी बजट सत्र देहरादून में किया जाएगा आयोजित।
14_ आबकारी नीति को मिली मंजूरी, 4 हजार 4 सौ करोड़ का लक्ष निर्धारित।