त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच बड़ी खबर,
रुड़की ब्लॉक की मतगणना हो रही डीएवी कॉलेज के बैंकट हॉल में,
मतगणना स्थल के बाहर लगी लोगो की भीड़ पर मित्र पुलिस ने उतारा अपना घुस्सा,
बीती रात पुलिस ने भीड़ पर बरसाई लाठियां,
कल दिन से ही पुलिस जनता पर लाठियां भांजने का कर रही थी प्रयास,
बीती रात में जमकर पुलिस ने निकाला अपना घुस्सा,
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के डीएवी कॉलेज के बाहर लगी लोगो की भीड़ पर बरस गयी मित्र पुलिस की लाठी,