रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
दिनेशपुर । जर्जर गदरपुर मटकोटा मार्ग को लेकर वाहन चालकों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जल्द मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है । इस दौरान उन्होंने बताया मार्ग पर बने खड्डों से उनके वाहन को खासा नुकसान हो रहा है । साथ ही मार्ग से गुजरने वालों को दुर्घटनाओं का भय बना रहता है ।
ज्ञात हो पिछले लंबे समय से गदरपुर मटकोटा राज्यमार्ग पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो चुका है । मार्ग पर जगह जगह विशालकाय खड्डे बने हुए हैं । जिससे आये दिन लोग दुर्घटनाओं का खिकार होकर चोटिल हो रहे हैं । रविवार को मैजिक व टैम्पो चालको ने मटकोटा मार्ग पर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उन्होंने मार्ग के खस्ताहाल होने पर लोक निर्माण विभाग के साथ साथ सिडकुल प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला । उन्होंने मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है । सुभाष विश्वास , भुवन मंडल , चम्पक विश्वास , मोहन विश्वास , अनिमेष , प्रभाष बैरागी , शिबू मंडल , अनूप मंडल , प्रदीप ढाली , सौरभ विश्वास , दिवेश , प्रणव शील सहित तमाम वाहन चालकों ने प्रदर्शन किया ।