दिनेशपुर थाना क्षेत्र में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में तीन के ऊपर मुकदमा दर्ज

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

दिनेशपुर थाना क्षेत्र में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में तीन के ऊपर मुकदमा दर्ज

दिनेशपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
दिनेशपुर थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि मामला क्षेत्र के एक गांव का है। एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप है। घटना दो माह पुरानी बताई जा रही है। एक महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को तिलपुरी बरीराई थाना गदरपुर निवासी दो युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। काफी खोजबीन के बाद रात 11 बजे उसकी पुत्री बेहोशी की हालत में मिली। होश में आने पर बेटी ने बताया कि दोनों आरोपी के साथ भटभोज हीरा निवासी एक अन्य युवक उसे हरिपुरा डैम पर ले गए जहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तिलपुरी बरीराई निवासी सुमित, सोनू उर्फ भोला और भटभोज हीरा निवासी मनीष के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी गई है। एसओ ने कहा कि तीनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अभी वे घर से फरार हैं।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था   क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए

जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया कमल सिंह को सम्मानित। कमल की मेहनत और संघर्ष की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन।

खेलने से स्वस्थ्य शरीर के साथ होता है स्वस्थ्य मन का निर्माण : रेखा आर्या खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियो से नशे से दूर रहने की कि अपील,कहा नशा करता है सपनों को खत्म

47 पाउच कच्ची शराब सहित 01 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में