थाना दिनेशपुर
आज दिनांक 21-07- 2023 को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल दिनेशपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिनेशपुर की लगभग 200 छात्राओं को थाना दिनेशपुर पुलिस विभाग में कैरियर बनाने हेतु काउंसलिंग कर समझाया गया तथा स्कूल की बालिकाओं को सोशल मीडिया का प्रयोग सतर्कता से करने साइबर अपराध व महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध के प्रति जागरूक किया गया। बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन व आपातकालीन परिस्थिति हेतु डायल नंबर 112 की जानकारी दी गई।