ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों हेतु पानी आदि की व्यवस्था करने पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा सनसेरा कंपनी का किया गया आभार प्रकट।

Spread the love

ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों हेतु पानी आदि की व्यवस्था करने पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा सनसेरा कंपनी का किया गया आभार प्रकट।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय द्वारा सनसेरा कंपनी के अधिकारियों से मिलकर उनके द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के आस पास कड़ी धूप व गर्मी के मौसम में चौक चौराहों में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों, होमगार्ड और पीआरडी के कर्मचारियों हेतु ठंडा पानी और जूस 02 साल से लगातार सीएसआर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी द्वारा प्रत्येक दिन ड्यूटी में तैनात जवानों हेतु 02 बार जूस और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ष गर्मी के पूरे सीजन में भी सनसेरा कंपनी द्वारा पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है। सनसेरा कंपनी के इस निस्वार्थ सेवा भाव हेतु एसएसपी महोदय ने कंपनी को उनके किए कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

More From Author

चारधाम यात्रा पर आने वाले 50 वर्ष आयु से अधिक वालों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस

जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा प्रशासन/ पुलिस के अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम बगवाड़ा मंडी का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।*