रूद्रपुर डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं का विरोध B.A. B.SC. व B.com में सीटों को बढ़ाने के लिए देखने को मिला गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन
विरोध कर रहे छात्रों का कहना की छात्र संघ रुद्रपुर ने पिछले 15 दिनों में दो बार शान्तिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया था , सभि सकायों में सीटें बढ़ाने के ।साथ ही महाविद्यालय प्रशासन से सीटे जल्द ही बड़ाने का आश्वासन भी प्राप्त हुआ था। परन्तु अभि तक सीटे नही बड़ाई गई ।आज छात्र संघ रुद्रपुर एक बार फिर सीटे न बढ़ाए जाने के विरोध में धरने पर बैठा है , उन्होंने कहा की अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम यहाँ से नहि हटेंगे । उन्होंने कहा की साथ ही हम ये चेतावनी देते है अगर ये मांगे पूरी नहीं हुई तो ना बढ़ाए जाने की स्थिती में हम इस प्रदर्शन को अत्यधिक कर देंगे । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी ।