झनकट क्षेत्र में घर में घुसकर लाखों के आभूषणजेवरात व 50000 रुपए की नकदी चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के समान के साथ उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

झनकट क्षेत्र में घर में घुसकर लाखों के आभूषणजेवरात व 50000 रुपए की नकदी चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के समान के साथ उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

हंसा बसेड़ा पत्नी जगदीश बसेड़ा निवासी झनकट खटीमा थाना खटीमा जिला उ0सि0 नगर द्वारा   को लगभग सायं 04 बजे अपने घर मे अपने बेटे मंयक को छोडकर भवन निर्माण कार्य को जाना जब सायं लगभग 06 बजे कमरे मे वापस कमरे में आना तो बेटा रास्ते में घूमता मिलना जब कमरे मे पहुची तो घर का सामान बिखरा मिलने तथा घर मे घर से सोने के जेवरात (क्रमश: मंगलसूत्र डेढ तोला, चोकर आधे तोला, कान के झुमके डेढ तोला, चार आने के टॉप्स, एक तोले की नथ, मांगटीका दस ग्राम, अंगूठी छ आने व 50,000 हजार नकदी अज्ञात चोर द्वारा चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर एफआईआर नं. – 322/2023, धारा 380 आईपीसी बनाम् अज्ञात पंजीकृत किया गया।    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार,    पुलिस अधीक्षक महोदय नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा  क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा श्री वीर सिंह के निर्देशन प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से अभियोग के तत्काल अनावरण / माल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा बादी के घर के आस-पास की सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया तो अभियुक्त कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारे लाल कुशवाहा निवासी ग्राम ग्रीनसिटी हल्दी मझौला थाना खटीमा जिला उ0सि0नगर तश्दीक हुआ जिसको आज दिनांक 27-07-2023 को टेडाघाट पुलिया खटीमा से गिरफ्तार कर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तारशदा अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी किये से सोने के जेवरात मंगलसूत्र डेढ तोला, चोकर आधे तोला, कान के झुमके डेढ तोला, चार आने के टॉप्स, एक तोले की नथ, मांगटीका दस ग्राम, अंगठी छ आने तथा 50.000 हजार नकदी बरामद किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारे लाल कुशवाहा निवासी ग्राम ग्रीनसिटी हल्दी मझौला थाना खटीमा जिल उ0सि0नगर उम्र 28 वर्ष

बरामद माल

सोने के जेवरात 1.मंगलसूत्र डेढ तोला, 2- चोकर आधे तोला, 3 कान के झुमके डेढ तोला, 4- चार आने के टॉप्स, 5- एक तोले की नथ, 6- मांगटीका दस ग्राम, 7- छ आने की अंगूठी व 50,000 हजार रुपये नकदी

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

More From Author

भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने  नव नियुक्त जिलाधिकारी उदय राज सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर उनसे महानगर की प्रमुख जन समस्याओं चर्चा करते हुए इनका जनहित में शीघ्र समाधान कराने का आग्रह किया।

संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में शहीद वीर जवानों को   कैंडल जलाकर हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित शहीद चंद्रशेखर मिश्रा पार्क में श्रद्धांजलि दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *