ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज की छात्राओं का रिलायंस में चयन

Spread the love

चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने बेहतर भविष्य के लिए दी शुभकामनाये 

 

काशीपुर। गिरीताल स्थित ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और  कीर्तिमान हासिल किया है, जो की अच्छी शिक्षा के साथ- साथ अच्छे जॉब अवसर भी छात्रों को दे रहा है। कॉलेज के बीएससी (फैशन डिजाइनिंग) विभाग की छात्राओं महक गर्ग और गौरांगी का चयन देश की जानी मानी कंपनी रिलायंस  में हुआ है। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने उनको बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाये दी और कहा कि प्रभावशाली प्लेसमेंट का यह आंकड़ा हमारे छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। महक, गौरांगी और उनके पूरे परिवार ने कॉलेज की सही नीति और शिक्षा को उनके प्लेसमेंट की वजह बताया और कॉलेज की सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टीटूशनल हेड  प्रतिमा सिंह, अकादमिक डायरेक्टर  मनोज मिश्रा रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल और सभी शिक्षकों का का आभार जताया।

More From Author

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

व्यापार मंडल ने राज्यकर विभाग से मांग की है कि ठेकेदारों को त्रिमासिक नोड्यूज उपलब्ध करवाया जाए, मिले संयुक्त आयुक्त से। संयुक्त आयुक्त ने भरोसा दिया।

टेंपो द्वारा बाइक को टक्कर मार दिए जाने से बाइक सवार दो व्यक्ति हुए घायल

जब तक इन गद्दारों के खिलाफ संगठन कोई कार्रवाई नहीं करता, तब तक वह आवाज उठाते रहेंगे :चीमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *