जिला सूचना कार्यालय के वाहन चालक की माता के निधन पर जिलाधिकारी ने उनके आवास पहुॅचकर शोक संवेदना व्यक्त की

Spread the love

राजीव गौड़ रूद्रपुर । जिला सूचना कार्यालय के वाहन चालक सम्बद्ध जिलाधिकारी कार्यालय श्री बब्बन राम की माता श्रीमती दुखनी देवी के निधन पर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने भगवानपुर स्थित उनके आवास पहुॅचकर शोक संवेदना व्यक्त की। जिलाधिकारी ने आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया।

श्री बब्बन राम ने बताया कि माता श्रीमती दुखनी देवी 72 वर्ष की थीं, जोकि लम्बे समय से बीमार चल रहीं थीं, जिनका ईलाज अनुभवी डॉक्टर्स से कराया जा रहा था। बीमारी से जूझते हुए माता जी का 05 अक्टूबर की दोपहर में निजि आवास भगवानपुर में उनका स्वर्गवास होगा।

श्री बब्बन राम की माता के निधन पर जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, पत्रकार बन्धुओं सहित विजय कुमार, पूनम आर्या, अनूप कुमार, सोमनाथ, बृजेश कुमार, वैयक्तिक अधिकारी आनन्द कुमार विश्वकर्मा, कमलेश पन्त सहित समस्त जिला कार्यालय स्टाफ द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई।

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

रूद्रपुर समेत पूरे जिले में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट डीएम ने किए नंबर जारी

पढ़िए..रुद्रपुर के फुलसूंगा में बड़ी वारदात डकैतो ने घर में बोला धावा ,पति पत्नी को किया घायल ले गए सामान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *