जिलाध्यक्ष गावा ने घोषित की कांग्रेस जिला कार्यकारिणी

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

जिलाध्यक्ष गावा ने घोषित की कांग्रेस जिला कार्यकारिणी

रूद्रपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से विचार विमर्श और उनकी संस्तुति के बाद बहु प्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है। जिला कार्यकारिणी में 10 जिला महामंत्री, 10 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 42 जिला उपाध्यक्ष और 18 जिला सचिव नियुक्त किये गये है।

शनिवार को सोनिया होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष हिमाशु गावा ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि कार्यकारिणी में जमीन से जुड़े हुए कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि नई जिला कार्यकारिणी में पुराने एवं अनुभवी नेताओं के साथ साथ युवाओं को भी उनके काम के आधार पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां दी गयी है। उन्होने कहा कि नई जिला कार्यकारिणी के गठन से जिले में संगठन को मजबूती मिलेगी। आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव में पार्टी का परचम लहराने में जिला कार्यकारिणी अहम भूमिका निभायेगी। जिलाध्यक्ष गावा ने कहा कि निकट भविष्य में होने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार हैं। जिला स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक संगठन खड़ा किया जा रहा है। संगठन में काम को देखते हुए जिम्मेवारियां सौंपी गयी है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि महामंत्री संगठन पद पर योगेश चौहान, जिला महामंत्री पवन वर्मा, बाबू खान, त्रिनाथ विश्वास,गुलशन सिंधी, साहब सिंह, मिन्टू चौधरी, रामदेव शर्मा, विक्रम सिंह बुंगला, माधव चन्द
को शामिल किया गया है।

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सुरेश पपनेजा, लवकुश शर्मा, मोहन खेड़ा, अरशद खाँ, रामभरोसे राणा, नवीन जोशी, दीपक कुमार, नईम रिजवी, सतीश अरोरा, सुमन सिंह आदि के नाम फाईनल हुए हैं।
जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व अरविन्द आर्या को सौंपा गया हैं।

जिला उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार बजाज, नज़मा बेगम, दान सिंह नयाल, सोमल सिंह, शिवाजी सिंह, शराफत अली मंसूरी, डा० कार्तिक नायक, इशाद हुसैन, हाजी सादिक, मधुसुधन सरकार, प्रकाश बोरा,मुगनी अहमद, नरेन्द्र सिंह बमरा,मोहन पाण्डे, अरून तनेजा,हरपाल सिंह ,आर0 के0 सिंह, करन जंग, कन्हैया लाल कुन्दरा, माजिद अली, हाजी उस्मान, महेश लोहिया, महिपाल यादव, सरित चतुर्वेदी, महक सिंह, अमित गांधी, महेश कुमार आशु, अब्दुल कादिर, राम किशन कनौजिया, जसदेव सिंह, प्रकाश शर्मा, पूरन मेहता, राजू भुसरी, उमेश प्रजापति, स० सुखदेव सिंह, प्रदीप कुमार, सत्यप्रकाश राणा, मोहम्मद अहमद (गुड्डु भाई), विनोद सेन, जसवीर कौर (जस्सी देओल), अशोक कुमार, फिरदौस सलमानी आदि नाम तय किये गये हैं।

जिला सचिव पद पर असलम जावेद, अजय सिंह चौहान, वीरेन्द्र कोली, अशोक राणा, अजीम सलमानी, कमरूद्दीन, जसवीर सिंह, डा० विनोद कुमार, किशन कम्बोज, सतपाल राणा, विश्वनाथ मौर्या, राजकुमार पाण्डेय, मो० यामीन, एन०यू० खान, मंगल खान,चेतन शर्मा, अजहर खान, सुमित पाल बाबा नियुक्त हुए हैं।

इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में पुष्कर राज जैन,गणेश उपाध्याय,नवतेजपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, संदीप चीमा, पार्षद मोहन खेड़ा,सौरभ चिलाना ,पवन वर्मा बाबू खान,कमर खान डा. सोनू खान,योगेश चौहान, हरेंद्र पाल, अमन जौहरी, राम किशन कनौजिया,नबी रज़ा,प्रकाश शर्मा,अबरार अहमद,मोहन कुमार (पार्षद) गोपाल भसीन,फैज़, राज खान,कामरान खान,साहिब खान,ओमकार ढिल्लों, संदीप सिंह, मो० अशफाक, रवि, सुशील मण्डल आदि थे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

सार्वजनिन श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव  का दूसरा दिन हैं आज षष्ठी पूजा अनुष्ठान को विधि रूप से पूजा पाठ के माध्यम से शुरू किया गया

दिनेशपुर। षष्ठाधि कल्पारंभ पूजा के साथ नगर सहित क्षेत्र भर में दुर्गा पूजा महोत्सव शुरु हो गया।