जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने नाबालिग का यौन शोषण कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रतापपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जगदीश पुत्र विजेन्द्र ने उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री का यौन शोषण कर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जगदीश के खिलाफ धारा 323, 354, 504, 506 आईपीसी तथा 7/8 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।