देखे vedio..एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया बड़ा खुलासा , हत्या के आरोपियों को भेजा जेल पूरी जानकारी बस एक क्लिक में 

Spread the love

रुद्रपुर। पुलिस की सख्ती व तत्परता के चलते टीम ने पंजाब के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों खटीमा में हुई हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी आजाद व उसके साथी सुखविन्दर एवं पंजाब के दो शातिर अपराधी आशीष व विजय को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले में अभियुक्त फरार होने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की तत्परता से एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत उक्त शातिरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

बता दें गत दिवस पुलिस को सरपुडा जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे एक अज्ञात शव मिला। जिसकी शिनाख्त आरिफ पुत्र अब्दुल करीम निवासी खटीमा के रुप में हुई। प्रथम दृष्टया धारदार हत्यार से हत्या की जाना प्रतीत हुआ। पूरे मामले में मृतक के भाई राशिद के शक के आधार पर आजाद के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना के खुलासे को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने टीमों का गठन कर जल्द से जल्द कार्यवाही को निर्देशित किया। जिसपर टीम ने सुरागसी व पतरासी करते हुए अभियुक्त आजाद को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ में पाया कि उक्त आजाद एक लड़की के चक्कर में आरिफ से रंजिश रखता था। वहीं आजाद ने आरिफ की मुलाकात अपने दोस्त सुखविंदर से भी कराई थी। सुखविंदर के दो साथी जो कि पंजाब में मुकदमे में लिप्त हैं, उनके साथ आरिफ को निपटाने की योजना बनाई थी, जिसपर शराब पीने की बात कहकर आजाद आरिफ को अपने साथी सुक्खा व उसके दो शातिर अपराधी किस्म के साथी आशीष व विजय को जंगल ले गए। जहां चारों ने मिलकर चापड़ से आरिफ की हत्या कर दी। जिसके बाद उक्त शातिर गाड़ी को छिपाकर फरार हो गये। वहीं पुलिस की तत्परता से टीम ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर एक लोहे का चापड़, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त आशीष व विजय शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनपर थाना पटियाला में लूट, डकैती व हत्या के प्रयास आदि के मुकदमे दर्ज हैं।

More From Author

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुले कपाट,श्रद्धालुओ का लगा तांता

सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज,किला स्ट्रीट,काशीपुर में आज छात्र संसद व शिशु भारती का गठन,शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *