देहरादून- उत्तराखंड में फिर करवट बदलेगा मौसम,
मौसम विभाग ने अगले छह दिन तक बारिश होने की जताई संभावनाएं,
चार मई तक राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से हल्की गति की बारिश की जताई गई संभावनाएं,
अगले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों में तापमान में एक से दो डिग्री की हो सकती है बढ़ोतरी ,
मैदानी क्षेत्रों में 39 से 40 डिग्री तो पर्वतीय क्षेत्रों में 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की संभावना,
राज्य में सामान्य से अधिक तापमान का रेड अलर्ट भी हुआ है जारी,
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावनाएं,
शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं,
एक व दो मई को भी पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रहने की उम्मीद,
30 अप्रैल व एक मई को पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि, बिजली चमकने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट हुआ जारी,