जसपुर क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक अवैध तमंचा व 01 अवैध बंदूक बरामद

Spread the love

*जसपुर क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक अवैध तमंचा व 01 अवैध बंदूक बरामद।*

 

​​दि0 11/12/2022 को ग्राम कल्याणपुर में रास्ते में आने-जाने को लेकर के जगविन्दर सिहं उर्फ बोष पुत्र राजेन्द्र सिहं व गुरमेंल सिहं पुत्र जसवीर सिहं निवासीगण ग्राम कल्याणपुर के बीच मारपीट व गाली गलौच होने के बाद दोनो पक्षो में आपसी विवाद उत्पन्न हो गया था। जिसके उपरान्त विवाद से बचने के लिए गुरमेल सिहं ने कल दि0 12.12.2022 को गाव के गुरद्वारे में गाव वालो को बुलवा कर के पंचायत रखी थी । पंचायत में जब जगविन्दर सिहं को बुलवाया गया तो पंचायत में आने के बाद भरी पंचायत के सामने जगविन्दर सिहं , गुरमेल सिहं पर आग बबुला हो गया ओऱ गुरमेल सिहं के साथ दुबारा मारपीट शुरू कर दी औऱ जान से मारने की धमकी देकर जगविनदर सिहं पंचायत से अपने घर गया ओऱ घर से एक तमंचा उठाकर के भरी पंचायत में लेकर के आया ओर भरी पंचायत के सामने गुरमेल सिहं को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायरिंग कर दी। उसके बाद गाव में भगदड मच गयी जिसके बाद जगविनदर सिहं फिर से अपने घर में गया औऱ एक बन्दुक उठाकर के लाया ओर अपने घर की तरफ से गुरमेल सिहं को जान से मारने की नियत से भरी पंचायत की तरफ फायर किया गया । उक्त घटना के बाद गाव व आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल था। उक्त प्रकरण में वादी गुरमेल सिहं की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आर0 न0- 487/2022 धारा – 323/336/504/506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया विवेचक द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 307 भा0द0वी0 की बढोतरी की गयी ।

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहंनगर को घटना की सूचना मिलने के उपरान्त तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश जारी किये गये थे । जिसके उपरान्त श्रीमान अपन पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर द्वारा प्रभारी निरीश्रक महोदय जसपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसके उपरान्त जसपुर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त की तलाश हेतू क्षेत्र में मुखबिर मामुर कर ठोस सुरागरसी पतारसी की गयी . स्मभावित स्थानो पर तलाश हेतू दबिश दी गयी जिसके उपरान्त दि0- 12.12.22 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जगविन्दर सिहं को ठाकुरद्वारा चुंगी से एक अद्द तमंचा 315 बोर मय खोका कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त कि निशानदेही पर उसके घर के पास गन्ने के खेत ग्राम कल्याणपुर से एक अद्द बन्दुक नाजायज 12 बोर बरामद किया गया ।

अभियुक्त जगविन्दर सिहं से एक अद्द तमंचा मय खोका कारतूस व एक अद्द बन्दूक 12 बोर बरामद होने के सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0आर0 न0- 489/2022 धारा- 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0न्या पेश कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- जगविन्दर सिहं उर्फ जुगविन्दर सिहं उर्फ बोष पुत्र स्व राजेन्द्र सिहं निवासी ग्राम कल्याणपुर कोतवाली जसपुर उम्र- 28 वर्ष

 

अपराधिक इतिहास-

1- अभियुक्त जगविन्दर सिहं के विरुद्ध पूर्व में कोतवाली काशीपुर में मु0 एफ0आई0आर0 न0- 68/19 धारा- 332/353/189/323/506 भा0द0वि0 पंजीकृत है ।

 

 

बरामदगी-

1- एक अद्द तमंचा 315 बोर नाजायज

2- एख अद्द खोका कारतूस 315 बोर नाजायज

3- एक अद्द बन्दूक 12 बोर नाजायज

 

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

More From Author

अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

पढ़े : गाने हुए फ्लॉप तो सिंगर बना चरस तस्कर, पुलिस ने पहुंचाया जेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *