जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया

Spread the love

जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया

रुद्रपुर।जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने ध्वजारोहण किया व पौधारोपण किया, जबकि विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्शन सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारी बूथा देवी, प्रीत कौर सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन अमरजीत सिंह, चन्द्रा सिंह, अमनजीत सिंह, रम्भा सिंह, विजय नाथ, शांति देवी, जीतेश राय, दलबीर सिंह, सोहरन सिंह, आनंद मणि, भगवान सिंह, हरविन्दर सिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व बलिदानियों को नमन करते हुए कहा हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परिकल्पनाओं को साकार करना है व देश व समाज के विकास में अपनी पूर्ण सहभागिता निभानी होगी। गरीब तबका का विकास करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा हम सभी को अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन करते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी तभी वीरों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने का सभी से आह्वान किया ।
इस अवसर पर वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, सीटीओ डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, ओसी डॉ. अमृता शर्मा सहित अनेक अधिकारी व कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित थे।

More From Author

उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन ने पुलिस लाईन रुद्रपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस।

विधायक शिव अरोरा ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेको कार्यक्रम में की शिरकत, विधायक बोले विश्व पटल पर भारत ने बनाई एक अलग पहचान