रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
जनपद उधम सिंह नगर में ट्रांजिट कैंप पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई,72 इंजेक्शन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर , क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व मे थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम और ANTF उधम सिंह नगर की टीम द्वारा पीलीकोठी से आगे नाले के पास वाली गली में ज्ञानी का अड्डा नाम की जगह के पास शिव नगर से दिनांक 19 -12-2023 को समय 20:30 बजे सतविन्दर सिंह उर्फ गेंदू पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी वार्ड न0 08 पीली कोठी के पास शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सि0नगर उम्र-20 वर्ष के कब्जे से 24 अदद Buprenorphine LEEGESIC इन्जेक्शन 2ml , 24 अदद Diazepam DIZA इन्जेक्शन, (2ML ) व 24 अदद Pheniaramine Maleate (10ml) इन्जेक्शन ,कुल 72 प्रतिबंधित इन्जेक्शन और एक एन्ड्रोइड मोबाईल फोन Real me कम्पनी , मोटर साईकिल UK06 AQ 0387 मय चाबी, 300 रुपये बरामद किये |
अभियुक्त सतविन्दर सिंह उर्फ गेंदू से इसके कब्जे से बरामद प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के सम्बन्ध में पूछने पर इसके द्वारा बरामदा प्रतिबंधित इन्जेक्शन नशे के आदी लोगो को महंगे दामों पर बेचना और बरामदा इन्जेक्शन इसके भाई अमरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह के द्वारा इसे नशे के आदी व्यक्तियों को बेचने के लिए उपलब्ध कराना गया है बताया गया । और इस कारोबार में जो भी मुनाफा होता है उसे आपस में बांट लेना बताया तथा प्राप्त मुनाफे से गाडियाँ और अन्य सम्पत्ति खरीदना बताया गया है ।और मोटर साइकिल UK06 AQ 0387 जिससे उसके द्वारा नशीले प्रतिबंधित इन्जेक्शन का परिवहन किया जा रहा है वह भी उसके दोस्त विजय विश्वास उर्फ बिरजू की होना बताया उक्त विजय विश्वास उर्फ बिरजू भी पूर्व में प्रतिबंधित इन्जेक्शन को बेचने के जुर्म में न्यायिक हिरासत में होना बताया |
गिरफ्तार अभियुक्त सतविंदर के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैंप में बरामदगी के आधार पर FIR NO- 376/2023 धारा 8/22 /60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है।अभि0 सतविन्दर को प्रतिबंधित इन्जेक्शन नशे के आदी युवको को महंगे दामो में बेचने हेतु उपलब्ध कराने वाले उसके भाईयों, अमरजीत और सुरेन्द्र सिंह के विरुद्ध धारा 29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही की जा रही है |
गिरफ्तार अभियुक्त
सतविन्दर सिंह उर्फ गेंदू पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी वार्ड न0 08 पीली कोठी के पास शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सि0नगर
वांछित अभियुक्त
1-अमरजीत पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी वार्ड न0 08 पीली कोठी के पास शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सि0नगर ।
2- सुरेन्द्र सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी वार्ड न0 08 पीली कोठी के पास शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प उ0सि0नगर
बरामदगी
24 अदद Buprenorphine LEEGESIC इन्जेक्शन 2ml , 24 अदद Diazepam DIZA इन्जेक्शन, (2ML ) व 24 अदद Pheniaramine Maleate (10ml) इन्जेक्शन ,कुल 72 प्रतिबंधित इन्जेक्शन और एक एन्ड्रोइड मोबाईल फोन Real me कम्पनी , मोटर साईकिल UK06 AQ 0387, 300 रुपये ।
मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर