रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
जनपद उधम सिंह नगर ए एच टी यू उधम सिंह नगर ने रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप /रम्पुरा/पुलभट्टा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत द्वितीय चरण में बाल भिक्षा वृद्धि/आश्रम के विरुद्ध चलाए जन जागरूकता अभियान।
वरिष्ठ पुलिस जनपद उधम सिंह नगर के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी/ऑपरेशन नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28, 3.2024 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग उधम सिंह नगर द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान भिक्षा नहीं शिक्षा दें के अंतर्गत भौतिक सत्यापन/ बालक-बालिकाओं बच्चों को चिन्हित किया गया जिनका दाखिला शीघ्र हीअभियान के तहत नये क्रम में किये जायेंगे सभी को मानव तस्करी/बाल विवाह, बाल मजदूरी, महिला उत्पीड़न, जैसे अपराधों के बारे में जानकारी दी साथ पुलिस हेल्पलाइन 11 2, हेल्पलाइन नंबर 1098, लाइन नंबर 1090, साइबरहेल्पलाइन नंबर 19 30, महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में जानकारी दी। अभियान की थीम भिक्षा नहीं शिक्षा दें के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया