चौकीआवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस द्वारा वारंटी के विरुद्ध की गई कार्रवाई ऑपरेशन क्रैक डाउन।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 27/01/23 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) हरजीत सिंह S/O जसवंत सिंह गली नंबर 5 वार्ड नंबर 20 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर फौजदारी वाद संख्या 364/18 धारा 60 EX.ACT व अजय कुमार पुत्र श्री भजन लाल निवासी वार्ड नंबर 39 जगतपुरा निकट प्राइमरी स्कूल आवास विकास रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 7265/22 धारा 138 NI.ACT में गिरफ्तार किया गया है
और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम (1) चौकी प्रभारी आवास विकास उप निरीक्षक नीमा बोहरा(2) कांस्टेबल पंकज सजवान(3) कांस्टेबल अनिल भारती