रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने गई महिला के गले से हुआ मंगलसूत्र चोरी
काशीपुर। चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने गई महिला के गले से कोई सोने का मंगलसूत्र उड़ा ले गया। मेला मजिस्ट्रेट को सौंपी तहरीर में जीबी पंत कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य टीचर्स कालोनी निवासी होरी सिंह की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि गुरूवार को वह परिवार समेत चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने ने गयी थीं कि इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उनके गले में पड़ा दो तोले सोने का मंगलसूत्र काटकर निकाल ले गया।