चन्द्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज द्वारा शिक्षा, विचारों पर संगोष्ठी, भाषण, कविता एवं राष्ट्रीय युवा गीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Spread the love

चन्द्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज द्वारा शिक्षा, विचारों पर संगोष्ठी, भाषण, कविता एवं राष्ट्रीय युवा गीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर द्वारा रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के अन्तर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्राओं द्वारा स्वामी विवकानन्द के जीवन, शिक्षा, विचारों पर संगोष्ठी, भाषण, कविता एवं राष्ट्रीय युवा गीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 01 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस पर आयोजित स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त स्वंयसेवियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं डॉ0 मन्जु सिंह द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रा0से0यो0 डॉ0 वंदना सिंह एवं डॉ0 गीता मेहरा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 रमा अरोरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 रंजना, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 शीतल अरोरा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ0 मंगला, कु0 किरन, कु0 सृष्टि सिंह आदि उपस्थित थे।

More From Author

चन्द्रावती तिवारी कन्या पीजी कॉलेज द्वारा शिक्षा, विचारों पर संगोष्ठी, भाषण, कविता एवं राष्ट्रीय युवा गीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सुंदरपुर में तेंदुए की दहशत के बीच विधायक शिव अरोरा पहुँचे लोगो के बीच , मौके पर वनमंत्री से लेकर वन सचिव, डीएफओ , जिला अधिकारी से की दूरभाष पर वार्ता, विधायक बोले पिंजरे की परमिशन हेतु हो गयी है उच्च स्तर पर वार्ता जल्द होगी तेंदुए की पकड़ वन विभाग की क्षेत्र में गश्त जारी