गैस रिसाव मामला : हजारों की जिंदगी को मौत के मुंह में धकेलने वाले कबाड़ी बबलू को, पुलिस ने किया अरेस्ट,खुद की ज़ुबान से कबूला जुर्म क्या कहा….पढ़िए

Spread the love

रिपोर्ट पूनम शर्मा उधम सिंह नगर

 

ट्रांजिट कैम्प के आजादनगर क्षेत्र में हुए गैस रिसाव कांड के आरोपी कबाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह नगर जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई बीते दिन हुए गैस रिसाव कांड में कबाड़ी बबलू कश्यप को लिया हिरासत में आपको बता दें कि पूरे प्रकरण की जांच थाना ट्रांजिट कैंप के हाथों में थी उसी प्रकरण में थाना ट्रांजिट कैंप के होनार अधिकारियों द्वारा आरोपी बबलू को पकड़ लिया गया। जिसका खुलासा भी कर दिया है ।आपको बता दें ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा  ट्राजिट कैम्प मे बतौर रात्रिधिकारी नियुक्त थे तथा थाने से रात्रि चैकिंग हेतु अन्दर थाना क्षेत्र मे मामूर थे बीते दिन मगलवार को थाने से उ0नि0 मुकेश मिश्रा को सूचना मिली की कॉलर राहुल निवासी आजादनगर जिसका मोबाइल नंबर 6941925503 डायल 112 के माध्यम से सूचना दी है कि आजादनगर नाले के पास गैस की दुर्गन्ध आ रही है ।

यह था मामला जिससे लोगो की जिंदगी हुई मुहाल

दुर्गंध बदबू आने की वजह से लोगो को खासी व सांस लेने में दिक्कत हो रही है उक्त सूचना पर उ0नि0 मुकेश मिश्रा मय चीता व डायल 112 कर्मचारी गण थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस कर्मचारी विपेन्द्र सिंह ,प्रकाश चन्द्र , कमल किशोर को साथ मे लेकर मौके पर पहुंचे। तो देखा कि आजादनगर बड़े नाले के पास काफी भीड व अफरा तफरी का माहौल है। मौके पर ही गैस की तीव्र दुर्गन्ध आ रही है व आंखो मे तीव्र जलन तथा सांस लेने में परेशानी हो रही है। मौक पर लोग उल्टीयां कर रहे है जिन्हे स्थानीय लोगो के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया मौके पर स्वयं को सूरक्षित करते हुये देखा तो बब्लू कश्यप पुत्र चौखे लाल निवासी वार्ड न० 4 आजादनगर थाना ट्राजिट कैम्प के कबाड़ के गोदाम में गेट के पास एक लोहे का सिलेण्डर पड़ा हुआ है जिसके पास गैस की तीव्र दुर्गन्ध आ रही है पास मे रहना सम्भव नही हो पा रहा है जिससे वातावरण दूषित हो रहा है। जो कि जन साधारण के स्वास्थ के लिये अत्यन्त घातक है उक्त गैस रिसाव से आम जनमानस की मृत्यु हो सकती है उक्त बब्लू कश्यप द्वारा यह जानते हुये कि गैस रिसाव से आस पास के लोगो कि जान को खतरा हो सकता है सिलेण्डर को अपने गोदाम में रखा गया है । उक्त सिलेण्डर को पुलिस प्रशासन फायर बिग्रेड तथा एसडीआरएफ की सहायता से रेस्क्यू किया गया यदि इसे उक्त स्थान से रेस्क्यू नहीं किया जाता तो आपार जनहानि हो सकती थी के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में FIR NO 333/2022 U/S 307/278 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया । मु उक्त में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी मंजूनाथ टीसी के पर्यवेक्षण श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक आज उ0नि0 ललित चौधरी, उ0नि0 मुकेश मिश्रा व कानि), कानि0 1182 विपेन्द्र सिंह कानि0 655 कमल किशोर द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिडकुल ढाल से अभियुक्त बब्लू कश्यप पुत्र चौखे लाल निवासी वार्ड न0 4 आजादनगर थाना ट्राजिट कैम्प उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ करने पर बताया कि मैने यह सिलेण्डर दिनांक बीते 29 अगस्त को जे ब्लाक में स्थित सरकारी पानी की टंकी में काम करने वाले सुरेन्द्र व वीरपाल से 4100/- रुपये में खरीदा था जिसे मैने 29/08/2022 की रात को अपने गोदाम में सिलेण्डर की नोजल लीक कर गैस को बाहर निकालने लगा तो हल्की सी आंख में जलन होने लगी तभी मुझे पता चल गया था कि यह खतरनाक गैस है

लेकिन मैंने लालच में आकर के गोदाम का दरवाजा बन्द कर सिलेण्डर को धीरे- धीरे गैस लीक करने के लिये गोदाम में ही रख दिया मैंने यह सोचा था कि इसके सम्बन्ध में किसी को कोई पता नही चले तथा सिलेण्डर को खाली कर बेच दूंगा बब्लू कश्यप उपरोक्त द्वारा पूछताछ मे यह भी स्वीकार किया गया है कि मैंने लालच के कारण मोहल्ले के सभी लोगों का जीवन सिलेण्डर से गैस लीक होने के कारण खतरे में डाल दिया था अन्य प्रकाश में आये अभियुक्त गण सुरेन्द्र व वीरपाल की तलाश जारी है।गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त बब्लू कश्यप पुत्र चौखे लाल निवासी वार्ड न० 4 आजादनगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष

More From Author

मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी रहे मौजूद

Big breking पढ़िए.. यहां सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका संग मां को उतारा मौत के घाट, धार धार हथियार से दिया घटना को अंजाम जानें क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *