गाली गलौज व मारपीट करने वाले आरोपियों को भेजा जेल
पंतनगर। संतोष सिंह नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी निवासी शांति विहार कॉलोनी रुद्रपुर पंतनगर ने लिखित तहरीर दी की छतरपुर क्रॉसिंग के पास दो व्यक्ति रंजीत पुत्र सुरेश छतरपुर नगर प्रकाश पुत्र पितांबर प्रसाद निवासी छतरपुर नगर द्वारा उसके बड़े भाई प्रवीण सिंह नेगी से मारपीट करना गाली गलौज करना व जान से मारने की धमकी व खुद के साथ भी मारपीट करने व बड़े भाई के अस्पताल में एडमिट होने संबंधित तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा fir no 51/22 धारा 324 323 504 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर पर दोनों अभियुक्त गणों को 21,3 22 छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया इन्हें आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है