गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड । शाखा उधम सिंह नगर रूद्रपुर ।कार्यक्रम के अनुसार बैठक का आयोजन किया गया

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड । शाखा उधम सिंह नगर

रूद्रपुर ।कार्यक्रम के अनुसार बैठक का आयोजन किया गया बैठक नगरनिगम सभागार में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.रावत , विशिष्टअतिथि बाली राम चौहान महामंत्री, अध्यक्षता बी.एल .साह,अध्यक्ष संचालन एस.के .नैय्यर महासचिव उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उधम सिंह नगर द्वारा किया गया बैठक में शाखा जसपुर काशीपुर बाजपुर गदरपुर रुद्रपुर किच्छा सितारगंज खटीमा हल्द्वानी नैनीताल के पदाधिकारियों एव सदस्यों ने भाग लिया। पदाधिकारियों एव सदस्यों द्वारा स्वर्गीय श्री त्रिपुरारी शरण प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।
बैठक में निम्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।

1-राजकीय पेंशनर्स एवं परिवारिक पेंशन से गोल्डन कार्ड की मासिक कटौती कार्यरत कर्मचारियों की तुलना में 50% की जाए। क्योंकि पेंशनर्स को कर्मचारियों की तुलना में 50 % तथा परिवारिक पेंशनर को 30% पेंशन मिलती है।
2-जनपद मे राजकीय व नीजी चिकित्सालय पर निगरानी व गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है अथवा नहीं , के लिए जिला अधिकारी/मुख्यचिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय ।ताकि जनपद में ही समस्या का निदान हो सके।
3-गोल्डन कार्ड धारको को राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में कैशलेस ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी में डॉक्टर के द्वारा लिखी गई पैथोलॉजी जांच के लिए गोल्डन कार्ड धारकों को सुविधा देने से मना किया जा रहा है । जबकि आयुष्मान कार्ड धारकों को यह सुविधा निशुल्क दी जा रही है, राजकीय पेंशनर्स के आयुष्मान कार्ड निरस्त करने के उपरांत ही गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।कम से कम यह व्यवस्था राजकीय चिकित्सालय में शीध्र लागू करने की कृपा की जाए।
4-उत्तराखंड एवं देश के निजी विशिष्ट/विशेषज्ञ चिकित्सालय अनुबंधित सूची शीघ्र संगठन को उपलब्ध कराई जाए। जो अनुबंधित चिकित्सालय गोल्डन धारी पेंशनर्स का इलाज करने से मना करें, उसके ऊपर प्रभावी कार्रवाई की जाए एवं आवश्यकता पड़ने पर उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जाए।
5-जिन सदस्यों ने गोल्डन कार्ड अस्वीकार करते हुए ना का विकल्प दिया है उन्हें चिकित्सा पूर्व वर्ती शासनादेश संख्या 679 /चि-2006-437/2002दिनांक 4.9. 2006 को पुनर्जीवित करते हुए प्रति पूर्ति बिलों का भुगतान पूर्व की भांति किया जाए।
6-जिन सदस्यों ने गोल्डन कार्ड अस्वीकार करते हुए ना का विकल्प दिया है तथा उनसे मासिक कटौती कर दी गई है उसे संबंधित पेंशनर को की गई कटौती वापस किया जाए।
7-जो सदस्य गोल्डन कार्ड हां या ना का विकल्प दे रहे हैं कोषागार द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है ,उन्होंने अवगत कराया है कि साइट खुल नहीं रही है यानी विकल्प भरने पर शासन द्वारा रोक लगा दी गई है इसे शीघ्र खोलने की कृपा की जाए।
8-राजकीय पेंशनर्स को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना(SGHS) के अंतर्गत समस्त पेंशनर्स का आहरण वितरण अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी /मुख्य कोषाधिकारी /कोषाधिकारी को नियुक्ति किये जाए ।
बैठक में मुख्य रुप से जेएस जैन, बीएस रावत,बालीराम चौहान,बीएल साह एसके नैयर सीबी घिडिल्याल, , राजबहादुर शर्मा , के वीएस यादव,वीके शर्मा ,के एस रावत , पनवेश गुप्ता , एसके मलिक घनश्यामकांडपाल, , सत्य प्रकाश यादव, ,लीलांबर जोशी, सीता सिंह,विद्या,पानसिंह रौतेला ,लीलाधर पांडे ,मोहनलाल अरोडा, रामबिलास, ओपीचौहान, सुरेन्द्र सिंह ,माला सिह , त्रिवेणी सहाय गंगवार, बीपी सिंह, महोम्मद सगीर, बीसी जोशी प्रभाकर तिवारी विनोद जोशी धर्म राजगहलोत जगदीश सिंह, दिग्विजय सिंह, विजय पाल

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

जनपद उधम सिंह नगर के मुख्यालय स्थित कोतवाली रुद्रपुर अंतर्गत रम्पुरा क्षेत्र में युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

माननीय मुख्यमंत्री   पुस्कर सिंह धामी जी के 48वें में जन्मदिन के अवसर पर कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली नामित पार्षद राजकुमार कोली के नेतृत्व में कोली समाज के लोगों ने दुर्गा मंदिर रम्पुरा में 48 दीप प्रज्वलित कर मां दुर्गा से मुख्यमंत्री जी के दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना की !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *