क्लीन एंड ग्रीन संस्था ने चलाया जन जागरूकता अभियान

Spread the love

काशीपुर। सामाजिक संस्था क्लीन एंड ग्रीन के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी विक्की सौदा के नेतृत्व मेंहोली महापर्व पर पर्यावरण जागरूकता अभियान रैली मौहल्ला किला से महाराणा प्रताप चौक तक निकाली गई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने क्लीन एंड ग्रीन संस्था के कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान को देखकर कर टीम की तहेदिल से सराहना की और पर्यावरण के प्रति संस्था की भावना देखते हुए संस्था को हरसंभव सहयोग देने का वादा भी किया है। प्रदेश अध्यक्ष विक्की सौदा ने बताया कि होली के पावन पर्व पर होलिका दहन में अग्नि देवता के प्रचंड होने से कई दिनों तक अग्नि शांत नहीं होती है और जनमानस अपने घरों के जलने वाले कचरे को भी अग्नि में जलने के लिए डाल देते हैं तो उन्हें अग्नि शांत होने पर फैलने वाले कूड़े को साफ कर प्रयास करें कि उससे पर्यावरण दूषित न होने पाए । टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा, प्रदेश मीडिया प्रभारी जुगनू खान,नगर महामंत्री मुकुल मानव, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, जिला संगठन मंत्री निर्मल ठाकुर, कुमाऊँ मंत्री मिंटू भटनागर, नगर उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, नगर मीडिया प्रभारी किशन गुप्ता, महिला विंग प्रदेश मंत्री पूजा अरोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल चावला , महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता श्वेता सिंह, बलजीत कौर ,निशा शर्मा, बबीता सिंह, मेघा सैनी, मनीषा कश्यप,आदि रहे।

More From Author

उत्तराखंड न सही पंजाब की शानदार जीत पर जमकर नाचे आप कार्यकर्ता

How To Save Pictures As Jpeg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *