कोतवाली के अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे एएसपी, सुचारू रूप से प्रशिक्षण देने को कहा ।
ऊधम सिंह नगर जनपद की किच्छा कोतवाली पहुंचकर एएसपी मनोज कत्याल ने कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां एसआई विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलामी दी।इस दौरान एएसपी मनोज कत्याल ने कोतवाली के मालखाने ,दस्तावेजो ,रसोईघर,पुलिसकर्मियों के बेरिंग,एलआईयू ऑफिस , कोतवाली परिसर की साफ सफाई के साथ साथ कोतवाली पुलिस के अस्त्रों एवं शस्त्रों का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को राईफल , कार्बाइन ,एके 47 खोलने व जोडने के निर्देश दिये थे,जहां कुछ पुलिस कर्मियो को शस्त्रों को ठीक से नहीं खोल पाए। एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा बंदूक ठीक से नहीं खोल पाए,अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि एसआई एवं कांस्टेबल को सुचारू रूप से शस्त्र चलाने की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के आवासों का निरीक्षण किया था,जहां स्थिति खराब है आवास का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है। एएसपी मनोज कत्याल ने कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना जिस पर कुछ कर्मचारियों ने स्मॉल वेपन की कमी की बात कही है,जल्द ही उसको पूरा किया जाएगा।