केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज रूद्रपुर के अपने एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर संजय वन चेतना केन्द्र का निरीक्षण किया।
- रूद्रपुर । केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज रूद्रपुर के अपने एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर संजय वन चेतना केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि लगभग दो वर्ष पूर्व जब मै यहां आया था तब संजय वन की स्थिति बहुत खराब थी, लगभग 30 वर्ष से अधिक के लम्बे समय से यह पर्यटक स्थल बंद पड़ा था। उत्तरखण्ड राज्य के गठन के बाद मैने विचार किया कि क्यो यह ठीक नही हो रहा है?
मा0 मंत्री श्री भट्ट ने आज संजय वन में आज मुख्य वन संरक्षक (कुमांऊ क्षेत्र), जिलाधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने कहा कि अभी तक संजय वन के सुधार में 80 लाख रूपये लग चुका है, जिससे आज इस सुन्दर पर्यटक स्थल का कायाकल्प हो रहा है। उन्होने कहा कि अभी इसमें और भी कार्य होने है जिससे संजय वन की सुन्दरता देखते ही बनेगी। उन्होने बताया कि दूरभाष पर वार्ता कर आज ही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से संजय वन में विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर के लिए 10 लाख रूपये की मांग रखी है जिसे श्री बलूनी ने शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। उन्होने बताया कि सचिव पर्यटन उत्तराखण्ड शासन सचिन खुल्बे जी से इस पर्यटक स्थल को सुन्दर बनाने के लिए पर्यटन विभाग को भी अपना सहयोग देने के लिए वार्ता की जिस पर सचिव पर्यटन श्री खुल्बे ने पूर्ण सहमति जतायी। उन्होेने बताया कि 20 लाख रूपये जिला योजना से विगत वर्ष एवं 20 लाख इस वर्ष तथा 40 लाख रूपये जिलाधिकारी ने अनटायड फण्ड से कुल 80 लाख रूपये अभी तक जारी कर दिये है जिससे संजय वन की बदलती तस्वीर हम सब देख पा रहे है। उन्होने बताया कि 25 फरवरी 2024 से पहले उनकी दिली इच्छा है कि मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा इस सुन्दर पर्यटक स्थल का श्री गणेश करा सकें। उन्होने कहा कि वह इस विषय में मा0 मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर अपना प्रस्ताव शीघ्र रखेंगे। उन्होने कहा कि दिल्ली से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए ऐसा स्थान कही नही है जहां यात्री रूक कर विश्राम कर सके एवं प्रकृति का आनन्द लें सकें। यहां आ कर पर्यटक आनन्दित होगे। उन्होने कहा कि वन विकास निगम के एमडी सुबोधी जी से वार्ता की है जिस पर सुबोधी जी ने यहां अतिथि गृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। श्री भट्ट ने सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल, विद्युत विभाग, नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करतें हुए अतिशीघ्र संजय वन के कायाकल्प के कार्य को पूर्ण करें। उन्होने अब तक किये गये र्काय के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, मुख्य वन संरक्षक वी0 के0 पात्रो, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, डीएफओ हिमांशु बंागरी, जिला महामंत्री भाजपा अमित नांरग, सुरेश परिहार, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, एमएनए नरेश दुर्गापाल, एसीएमओ राजेश आर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, जिला उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेजन अधिकारी व्योमा जैन, सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।