कृत्रिम अंग पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे

Spread the love

रूद्रपुर  भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा द्वारा संचालित विवेकानन्द सेवा केन्द्र द्वारा आज एक कार्यक्रम के दौरान 44 दिव्यांगजनों को कृतिम अंगों का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार गत 26 जुलाई को आवेदक दिव्यांगजनों के नाम लिए गये थे। आज उन्हें उपलब्ध कराये जाने वाले अंगों की नाप जोख कर तैयार करने के बाद अंग प्रदान किये गये। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, दिनेशपुर, पौड़ी, सितारगंज, देहरादून, बरेली, रामपुर आदि शहरों से आये दिव्यांगजनों को जब कृतिम अंग प्रदान किये गये तो उनके चहरों पर खुशियंा आ गई और उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्था के अंकुर अग्रवाल, हरीश ग्रोवर, अक्षय माहेश्वरी, विमल अरोरा, अभी अग्रवाल, संजय खेड़ा, वीरेन्द्र सुखीजा, अरविन्द अग्रवाल, शीशपाल सिंह, प्रतीक तुलसियान व संजय राधू आदि मौजूद थे।

More From Author

तीलू रौतेली और आंगनवाड़ी कार्यकत्री पुरूस्कार अन्य महिलाओं को अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए करते हैं प्रेरित-रेखा आर्या

विधायक आवास कूच करते श्रमिकों को पुलिस ने रोकाः वार्ता को पहुंचे एसडीएम