किसानों की समस्याओं को दूर कराने में अग्रसर रहने वाले सरदार बलकार सिंह को भाजपा किसान मोर्चा का काशीपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया

Spread the love

किसानों की समस्याओं को दूर कराने में अग्रसर रहने वाले सरदार बलकार सिंह को भाजपा किसान मोर्चा का काशीपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया

काशीपुर। प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति, काशीपुर के अध्यक्ष और समय-समय पर कृषि विज्ञान केंद्र के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं को दूर कराने में अग्रसर रहने वाले स. बलकार सिंह को भारतीय जनता पार्टी किसान माेर्चा का काशीपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुडीर ने बलकार सिंह को काशीपुर जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। बलकार सिंह को यह जिम्मेदारी मिलने पर काशीपुर मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू, नरेश गुड़िया उपाध्यक्ष, मुख्तार सिंह, हरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, कुंवर पाल, रघुवीर सिंह, मेजर सिंह, राजेश कुमार, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री कमलेश कुमार, राजेंद्र बिष्ट व महेंद्र सिंह नेगी आदि समेत तमाम किसानों ने उन्हें बधाई दी है। उधर, बलकार सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उस पर वह खरा उतरेंगे। बलकार सिंह ने बताया कि हर प्रकार की किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उसका समाधान कराने का लक्ष्य है। जिससे किसान अपनी आय दोगुनी कर सकें।

More From Author

विधायक तिलक राज बेहड़ के किच्छा में राजकीय मॉडल डिग्री कालेज का नाम बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर पर किये जाने के प्रस्ताव को राज्य सरकार शीघ्र दे सकती है मंजूरी, मांगी निदेशालय से आख्या

शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर मनाया गया विदाई समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *