काशीपुर। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मौहल्ला किला निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को मौहल्ला अल्लीखां निवासी युवक 14 जून को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी दीपू पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार कर लिया है।