किच्छा क्षेत्र में दो अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में,चोरी की साइकिल (किमत 40000 रुपए) की बरामद
दिनांक 12/11/22 थाना हाजा पर मु0अ0 स0 455/22 धारा- 379ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। सुरागरसी पतारती करते हुए अभि० दानिश पुत्र नवी अहमद निवासी पुरानी नैनीताल बैक रोड किच्छा व देवा शर्मा पुत्र छतपाल शर्मा निवासी पंजाबी मोहल्ला के कब्जे से साइकिल बरामद कि गयी व अभियोग में धारा- 411 Ipc की बढ़ोतरी की गयी अभियुक्तगणों को समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।