काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त 8 चेकों का वितरण किया। श्री चीमा ने बताया कि इन लाभान्वितों में से एक विधवा महिला को उसके पति के देहांत होने पर बच्चों की आजीविका हेतु 20 हजार रूपये, ग्राम पैगा के 4 परिवार जिनकी रिहायशी झोपड़ियां आग लगने से जल चुकी थीं उनको दस-दस हजार रूपये प्रति परिवार के कुल नब्बे हजार रूपये की आर्थिक सहायता के चेक दिये गये हैं। लाभान्वित लोगों में सुनीता देवी, बीना देवी, रामजी सिंह, सुदर्शन पुरी, बीरवती, गुड्डू, गोविन्दा एवं हरज्ञान हैं। विधायक चीमा ने कहा कि जरूरतमं परिवार को आर्थिक तंगी के समय जो भी राशि मिल जाये उससे उसको थोड़ा सहारा जरूर मिलता है। ऐसे लोगों को सरकार के स्तर से मिलने वाली हरसम्भव सहायता दिलाये जाने हेतु उनका प्रयास जारी रहेगा।