रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
काशीपुर कांग्रेस द्वारा संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
काशीपुर। कांग्रेस जनों द्वारा यहां संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित कर केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना ईश्वर से की गई। प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर महानगर कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस, सेवा दल कांग्रेस, महिला कांग्रेस कमेटी एवं समस्त संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज रामनगर रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय के बाहर पार्क में एकत्रित हुए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के सम्मुख संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान समस्त कांग्रेस जनों द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये। अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, जितेंद्र सरस्वती, अर्पित मेहरोत्रा आदि तमाम वक्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य कराए जाने का आरोप लगाया। कहा कि सत्ता के मद में चूर केन्द्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, परंतु जनतंत्र की आवाज को कभी दबाया नहीं जा सकता। वहीं, संकल्प सत्याग्रह के माध्यम से केंद्र सरकार की बुद्धि-शुद्धि की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में एनसी बाबा, शफीक अहमद अंसारी, अब्दुल अजीज कुरैशी, अजीता शर्मा, अब्दुल सलीम एडवोकेट, राजू छीना, विकल्प गुड़िया, उमेश जोशी एडवोकेट, मुशर्रफ हुसैन, राहुल रमनदीप काम्बोज, नौशाद पार्षद, शशांक सिंह, महेंद्र लोहिया, अब्दुल कादिर, रवि ढींगरा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, सारिम सैफी, आशीष अरोरा बॉबी, अफसर अली, चेतन अरोरा, जय सिंह गौतम, मंसूर अली मंसूरी, जफर मुन्ना, डॉ. अशफाक , विनोद होंडा, संतोष मेहरोत्रा, माजिद अली, वसीम अकरम, सुभाष पाल व डा. रमेश कश्यप आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।