काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के दिशा निर्देश पर जनपद में मालों के निस्तारण हेतु चलाये गए अभियान के क्रम में न्यायालय के आदेश पर कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित 2017 के 23 माल, 2018 के 56 माल, 2019 के 62 माल, 2020 के 63 माल,
2021 के 44 माल तथा 2022 के 46 माल का परगना मजिट्रेट काशीपुर अभय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर/बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी व अभियोजन अधिकारी काशीपुर राहुल गौतम की उपस्थित में फोटोग्राफी कर सफल निस्तारण किया गया।