कार्यक्रम श्री मद्भागवत कथा का कार्यक्रम तिथि 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024 समय दोपहर 2 बजे सायं 5 बजे तक गांधी पार्क , रुद्रपुर दर्शनाभिलाषी दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान रुद्रपुर , उधम सिंह नग

Spread the love

भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्री मद भागवत कथा है भारतीय इतिहास के 18 पुराणों में प्रमुख भागवत महा पुराण को पुराणों का राजा कहा जाता है ।

भगवान की निरंतन भक्ति और पूजा के साथ – साथ प्रत्येक मानव को सुनानी ओर जीवन मे धारण करनी चाहिए ऐसा माना जाता है इसे सुनने से मानव के पाप और कष्ट स्वतः ही नष्ट हो जाते हैं ।

भागवत कथा के संदर्भ में ये सब स्वामी उमेशानन्द जी ने प्रेस वार्ता में बतलाया |

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक सामाजिक कल्याणकारी व धार्मिक संस्थान है । मूलतः अध्यात्म द्वारा प्राप्त आत्म – अनुसंधान की सनातन प्रक्रिया द्वारा संभव आत्म जाग्रति ही संस्थान के कार्यक्षेत्र का केन्द्र बिन्दु है ।

यही आदर्श मानव तथा समाज के निर्माण का आधार है । ईश्वरीय प्रेरणा तथा निःस्वार्थ समाज सेवियों की आहुतियों से संस्थान व्यक्ति , परिवार , समाज , राष्ट्र तथा विश्व की प्रत्येक समस्या का समाधान प्रस्तुत कर रहा है ।

इसी तथ्य की शिलापटठ्ठ पर गांधी पार्क , रुद्रपुर में समष्टिगत लोक कल्याण हेतु
तिथि 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024 को श्री मद्भागवत कथा का कार्यक्रम किया जा रहा है ।

हम प्रत्याशा रखते हैं कि आप इस धार्मिक एवं समाज उत्थान हेतु हो रहे कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित होकर पुण्य के प्रतिभागी बनेगें । धन्यवाद ।

कथा व्यास-साध्वी कालिंद्री भारती जी

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

कार्यक्रम श्री मद्भागवत कथा का कार्यक्रम तिथि 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024

समय दोपहर 2 बजे सायं 5 बजे तक गांधी पार्क , रुद्रपुर दर्शनाभिलाषी दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान रुद्रपुर , उधम सिंह न

संजय ठुकराल जी
राजेंद्र भट्ट
मनदीप सिंह
हिमांशु मोर्य
अमित गुप्ता

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

सोमवार को प्रभुश्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में आज ट्रांजिट कैंप की शिमला बहादुर से प्रारंभ हुई बाइक रैली का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने केसरिया झंडा दिखाकर किया

रुद्रपुर   अभियान समिति ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में विजेता रही महिला कबड्डी टीम को सम्मानित किया