सरस्वती नानकमत्ता, मंसूर जसपुर व अलका पाल रुद्रपुर कांग्रेस की प्रभारी नियुक्त
काशीपुर। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही कांग्रेस ने संगठन को धार देने के लिए अपने संगठनात्मक कार्यक्रमों को विस्तार देने की तैयारी आरंभ कर दी है l इसमें एक और जहां कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को अहम जिम्मेदारी देकर संगठन में समायोजित करने का प्रयास किया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेसजनों को उनके अनुभव अनुसार संगठनात्मक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपकर कांग्रेस ने भविष्य की रणनीति पर काम करना आरंभ कर दिया है l आगामी समय में पार्टी ने संगठनात्मक चुनावों को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती को विधानसभा नानकमत्ता, मंसूर अली जी को जसपुर विधानसभा एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, पीसीसी सचिव अलका पाल को रुद्रपुर विधानसभा में कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान एवं कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को संपन्न करवाने के लिए ‘प्रभारी’ बनाया गया l इसके साथ ही कांग्रेस ने 70 विधानसभा में अपने संगठनात्मक चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त करते हुए कमर कस ली है l