कांग्रेस को लगा झटका,खटोला ग्राम प्रधान अपने समर्थकों सग भाजपा में शामिल, विधायक शिव अरोरा ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

कांग्रेस को लगा झटका,खटोला ग्राम प्रधान अपने समर्थकों सग भाजपा में शामिल, विधायक शिव अरोरा ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही लगातार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं अन्य दलों के लोग, इसी क्रम में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के खटोला गांव में विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी में बड़ी संख्या में मुकेश राणा सहित उनके समर्थक कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने भाजपा का पटका पहनकर उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया, इस दोरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व व प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्य हित मे लिये गये कल्याणकारी निर्णयों से प्रभावित होकर दिनों दिन भाजपा परिवार का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है उसकी का परिणाम है कि ग्राम प्रधान मुकेश राणा ओर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भाजपा का दमन थामा है हम इनका भाजपा परिवार में स्वागत करते है और यह आशा व्यक्त करते हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में खटोला गांव से भाजपा की जीत को एकतरफा सुनिश्चित करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के हित मे कार्य करेगे ओर निश्चित रूप से पूरे देश मे नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है जो दर्शाता है कि तीसरी बार भी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने जा रही है। सदस्यता ग्रहण करने वालो में तपस वैध अखिल मण्डल, दिवास ढाली, मोहन विश्वास, रमेश्वर वैध, नन्दू पारीक, विशाल सरकार, बाबू सरदार, शिवपद मण्डल, सूरज रॉय, मोहन सिंह, देवास साना, निमाई शिकारी, विनय वैध, सदाकद रॉय, प्रदीप विश्वास, सूरज विश्वास, तापस वैध, सुरेश मंडल, विशाल हलदार, विमल मिस्त्री, सपन, राकेश घोष,उत्तम आदि लोग शामिल रहे।

इस दौरान लोकसभा सयोंजक विवेक सक्सेना, जिला महामंत्री अमित नारग, शालनी बोरा खड़क सिंह कार्की,मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, जगदीश विश्वास, राजेश तिवारी, कुलदीप फौजी, राजीव शुक्ला, नंदु मलिक, कार्तिक हलदार, शिवपद मण्डल व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

60 सड़क चौड़ीकरण के साथ होगा काशीपुर बाईपास रोड का निर्माण – विधायक शिव अरोरा विधायक बोले जनता को घंटो लगने वाले जाम से मिलेगी निजाद आगे कुछ दिनों मे निर्माण कार्य की होगी शुरुआत

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का जन्मदिन कल सांय उत्सव की तरह मनाया गया l ट्रांजिट कैंप के नारायण कॉलोनी में विपिन राजपूत के निवास पर हवन यज्ञ किया गया

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री वन नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट के विशेष प्रयासों से लालकुआं – अमृतसर ट्रेन संचालन को मिली मंजूरी