कमल जिंदल ने हवन यज्ञ कर विधिवत जिला अध्यक्ष का किया कार्यभार ग्रहण , कार्यकताओ ने गरजोशी से किया स्वागत

रुद्रपुर। आज नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमल जिंदल के कार्यक्रम ग्रहण के अवसर पर जिला कार्यालय पर हवन यज्ञ के साथ विधिवत रूप से जिला अध्यक्ष के पद का कार्यभार संभाला। इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चन्दोला हॉस्पिटल के पास कार्यकताओ द्वारा काफिले के रूप ने कमल जिंदल को जिला कार्यालय तक गर्मजोशी से स्वागत करते हुए लाये। वही जिला कार्यलय पर महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। एव प्रथम बार जिला कार्यालय में भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जिसमें जिला अध्यक्ष ने कहा निश्चित रूप से एक सामान्य से कार्यकता को प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण दायित्व दिया जिसके के लिये कमल जिंदल द्वारा आभार जताया। कमल जिंदल ने कहा मेरी प्राथमिकता रहेगी हर कार्यकताओ का सम्मान हो और सबका उपयोग उनकी क्षमता अनुसार किया जायेगा । कमल जिंदल ने कहा आने वाले निकाय चुनाव से लेकर पंचायत के साथ साथ लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया जायेगा ऐसा विश्वास है । कमल जिंदल ने कहा जल्द ही पूरे जिले में बूथ से लेकर शक्तिकेन्द्र तक जाकर प्रवास कर कार्यकताओ से संवाद किया जायेगा एव प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जनकल्याणी योजनाओं को घर घर ले जाने का कार्य किया जायेगा कमल जिंदल ने स्पष्ट कहा मेरा करीबी वही है जो जनता और कार्यकर्ताओं के करीबी होगा और जो पार्टी संग़ठन ओर पार्टी के चुनाव में वफादारी से कार्य करेगा। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मेयर रामपाल, सुरेश परिहार, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, उत्तम दत्ता, हिमांशु बिष्ट, के के दास, अनिल चौहान, अमित नारंग, प्रीत ग्रोवर, मोहित कक्कड़, राकेश सिंह, सुरेश कोली, शैली फुटेला, ईश्वरी राठौर, रामप्रकाश गुप्ता, नेत्रपाल मौर्य, राधेश शर्मा, सुनील यादव, ललित बिष्ट, धर्म सिंह कोली, अनमोल विर्क, चंद्रपाल कोली, अनिता बरेठा, मीना शर्मा, स्वाति शर्मा, मयंक कक्कड़, राजेश जग्गा, योगेश वर्मा, मोहन तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

पढ़िए.. यहॉ के SSP ने किए चार दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मियो का तबादले, इधर से उधर

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *