बाजपुर।आज चौकी बननाखेड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जरनैल सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी टांडा अमीचंद बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 50 वर्ष को अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण भट्टी व 50 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा मौके पर लगभग 200 लीटर लहन को नष्ट किया गया । बरामदगी का विवरण= एक लोहा का ड्रम, एक मिट्टी की हांडी, एक प्लास्टिक की बाल्टी, एक लोहे व रबड़ का पाइप, एक काले रंग की टायर ट्यूब जिसमें 50 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम गिरफ्तार करने वाली टीम= उप निरीक्षक अर्जुन गिरी चौकी प्रभारी बन्ना खेड़ा, कांस्टेबल शंकर सिंह, कांस्टेबल महेंद्र रावत, कांस्टेबल देवेंद्र बजेठा