कच्ची शराब के साथ पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने कच्ची शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने गंगे बाबा मंदिर रोड निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ मिन्दू पुत्र मान सिंह को ईदगाह गेट के समीप दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत उसका चालान किया है। वहीं आईटीआई थाना अन्तर्गत पैगा चैकी
पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए राज सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी ग्राम खाईखेड़ा थाना आईटीआई को 48 पाउच में भरी लगभग 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पैगा चौकी प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।