एसएसपी महोदय के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा ज्वैलरी शॉप में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।

Spread the love

एसएसपी महोदय के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा ज्वैलरी शॉप में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।

डॉ मंजुनाथ टी सी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को विशेष चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त परिपेक्ष्य में आज दिनांक 19/12/2023 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ज्वैलरी शॉप की चेकिंग की गयी तथा सभी ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी, अलार्म व अन्य सुरक्षा उपकरणों को चेक किया गया।

पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कुल 350 ज्वेलरी शॉप चेक की गई।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा

विकासखण्ड काशीपुर के ग्राम पंचायत दभौरा मुस्तकम मे लाभार्थीपरक योजनाओ के संतुप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियो तक समयबद्ध रूप से पहुचांने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनपद उधम सिंह नगर में ट्रांजिट कैंप पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई,72 इंजेक्शन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।