एसएसपी ऊधम सिंह नगर   के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु बॉर्डर पर चेकिंग अभियान लगातार जारी।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

एसएसपी ऊधम सिंह नगर   के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु बॉर्डर पर चेकिंग अभियान लगातार जारी।

जनपद के सभी बॉर्डर पर मुस्तेदी से चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी अर्न्तजनपदीय/अर्न्तराज्यीय बैरियरों व जनपद में स्थापित आन्तरिक बैरियरों अवैध शराब/अवैध नकदी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा SST/FST और CAPF टीमो द्वारा जनपद के बॉर्डर पर सतर्क दृष्टि रख जनपद में आने वाले सभी वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है।

More From Author

जनपद उधम सिंह नगर   ए एच टी यू उधम सिंह नगर ने रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप /रम्पुरा/पुलभट्टा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत द्वितीय चरण में बाल भिक्षा वृद्धि/आश्रम के विरुद्ध चलाए जन जागरूकता अभियान।

रूद्रपुर ।एसीजेएम साहिसता बानों ने चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह के कारावास और 1 लाख 70 हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा सुना दी