रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊधमसिहनगर
“ऑपरेशन मुक्ति”- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें
भिक्षावृत्ति को रोकने व बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने हेतु लोगों को किया जागरुक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी /अधिकारी आपरेशन के पर्यवेक्षण में व प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नेतृत्व में जनपद में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही जिसमें आज दिनांक 29/3/2024 को भिक्षा नहीं शिक्षा देने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और साथ ही भिक्षा वित्त को रोकने के लिए जगह -जगह जाकर जो बच्चे आथिर्क रूप से कमजोर है तथा जो किसी कारण वश स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उनके घर जाकर उनके परिजनों को समझाया गया और दिनांक 1/3/2024 से31/3/2024 तक 80 बच्चों को चिन्हित किया गया नये क्रम में स्कूल में दाखिला शीघ्र हीअभियान के तहत कराया जायेगा और साथ ही शिक्षा का प्रचार प्रसार किया गया और सभी को मानव तस्करी ,बाल विवाह,बाल श्रम, और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 11 2, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, और साईवर अपराध 1930, नम्बर सहायता हेतु है इसके सम्बन्ध में जन-जागरूकता गोष्ठी प्रीत विहार फाजलपुर में जाकर सभी को भिक्षा नहीं शिक्षा देने के लिए बताया इस सम्बन्ध में आम जनमानस को पम्पलेट वितरण किये गये और अभियान की कार्यवाही अग्रेत्तर जारी रहेगी