ऊधम सिंह नगर पुलिस ने जारी किया डाईवर्जन प्लान, नव वर्ष पर प्लान देखकर ही करें यात्रा। नववर्ष के अवसर पर बाहरी राज्यों से जनपद नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों के कारण जनपद में वाहनों का दबाव अत्यधिक रहेगा

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने जारी किया डाईवर्जन प्लान, नव वर्ष पर प्लान देखकर ही करें यात्रा।

नववर्ष के अवसर पर बाहरी राज्यों से जनपद नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों के कारण जनपद में वाहनों का दबाव अत्यधिक रहेग। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने एवं सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के उददेश्य से तथा आम जनमानस की सुविधा को देखते हुए जनपद के विभिन्न शहरों/कस्बों में डायवर्जन कराया जाना नितान्त आवश्यक है। यह आदेश अति आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों पर लागू नहीं होगा।

दिल्ली/हरियाणा से आने वाले वाहनों को टाँडा तिराहा हल्द्वानी मोड से डायवर्ट कर नगला बाईपास तिराहा पन्तनगर से लालकुआँ होते हुए नैनीताल को भेजा जायेगा।

खटीमा / पीलीभीत से आने वाले वाहनों को महाराणा प्रताप चौक सितारगंज से चोरगलिया होते हुए नैनीताल की ओर भेजा जायेगा।हरिद्वार /बिजनौर/मुरादाबाद से आने वाले वाहनों को बाजपुर- बरहैनी- कालादूँगी होते हुए नैनीताल भेजा जायेगा।

माल वाहक वाहनों (ट्रक / डम्पर आदि) का जनपद के विभिन्न शहरों/कस्बों में प्रवेश निषेध रहेगा।

More From Author

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में विरासत सीजन सात’ का आयोजन धूमधाम से किया गया।

रुद्रपुर मैं गंगापुर रोड स्थित कौशल्या एनक्लेव के मंदिर में आज रविवार को अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षरों को पूर्ण विधि विधान एवं भव्य तरीके से स्थापित किया गया