उपराष्ट्रपति धनखड ने सपरिवार कैची धाम पहुचे

Spread the love

उपराष्ट्रपति धनखड ने सपरिवार कैची धाम पहुचे

कहा कैची धाम में आकर शांति मिलती है

नैनीताल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड गुरुवार को नैनीताल में एक दिवसीय दौरे में पहुचे।इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ कैंची धाम बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर पूजा पाठ की। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड को बाबा की प्रतिमा देकर स्वागत किया।
उन्होंने मंदिर परिसर में राम शिला में पूजा अर्चना और ध्यान कर देश की सुख समृद्धि की कामना की।कहा कि देवभूमि और कैंची धाम पहुंच कर अभिभूत हूँ। देवभूमि में इनका स्थान और रख रख रखाव सराहनीय है। यहां आकर व्यक्ति के दिल, दिमाग़, आत्मा का समीकरण होता है, जिससे एक नई ऊर्जा मिलती है।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड ने कहा कि भारत अपनी संस्कृति धरोहर, परम्परा, रीति रिवाज को आज भी संजोए रखा है। कहा कि आज भी हमने देश की 5 हजार साल पुरानी संस्कृति विरासत को संजोए रखा है।जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है।कहा कि भारत की संस्कृति पूरे विश्व विख्यात है।उन्होंने कहा कि आज भी हम वसु देव कुटुंबकम की राह पर अग्रसर हैं ।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने गत रात्रि बिगवाडा स्थित सीड प्लाट मे लगी भीषण आग से करोड़ो के हुए नुकसान का घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआवजा किया, वही पीड़ित सीड प्लाट स्वामी को सरकार स्तर पर हर सम्भव मदद दिलाने हेतु भरोसा दिलाया, तो सम्बंधित अधिकारी को नुकसान के आकलन हेतु रिपोर्ट तैयार करने को कहा

परगना श्री कैंची धाम नाम से जानी जाएगी कोश्याकुटोली तहसील